अमर उजाला की ओर से माउंट लिट्रा जी स्कूल बिजनौर में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम रितु चौधरी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। रितु चौधरी ने कहा कि हर बच्चे को ज्यादा से ज्यादा सपने देखने चाहिए। उन्होंने कहा जब तक हम अच्छे सपने नहीं देखेंगे, तो उन्हें पूरा करने में जुट नहीं पाएंगे।
#bijnor #aprajita #amarujalaprogram