business news what is marriage loan and how can you get it know the details

Goodreturns 2022-11-29

Views 292

क्या आप भी अपनी ड्रीम वेडिंग प्लान कर रहे हैं? लेकिन बजट की कमी है...तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप वेडिंग लोन के जरिए भी अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं. शादी हर किसी की लाइफ का एक important हिस्सा होता है. खासतौर पर इंडियन वेडिंग मार्केट की बात करें तो यहां शादियों पर खूब पैसा खर्च किया जाता है. ऐसे में अगर आपके पास पैसों की कमी रह गई है तो शादी के खर्चे पूरे करने के लिए वेडिंग लोन के जरिए खर्चे पूरे कर सकते हैं. मैरिज लोन या शादी के लिए personal loan आपके CIBIL Score पर डिपेंड करता है. शादी के खर्चे पूरे करने में जिन्दगी भर की जमा-पूंजी लग जाती है. शादी का वेन्यू चुनने, आउटफिट प्लान करने, कैटरिंग और ज्वैलरी खरीदने से लेकर मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था तक शादी में छोटी-छोटी प्लानिंग करनी होती है.ऐसे में कुछ financial institutions से आप 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोग अपने इन्वेस्टमेंट या सेविंग्स को हाथ लगाए बिना शादी के भारी खर्चे पूरे कर सकते हैं.आप कैसे वेडिंग लोन ले सकते हैं और इसके लिए कौनसे डॉक्यूमेंट्स की जरूत पड़ेगी..जानेंगे इस वीडियो में-

#loan #marriageloan #CIBILscrore

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS