EPFO: PF Account बंद हो गया है तो भी मिलेगा ब्याज? जानिए क्या है EPF का rule

Goodreturns 2022-11-29

Views 819

देश में Employees Provident Fund Organisation (EPFO) के तहत करोड़ों अकाउंटहोल्डर्स जुड़े हुए हैं. पीएफ अकाउंट के तहत employees को हर साल इंटरेस्ट दिया जाता है. अभी central govt की तरफ से से 8.1% का interest दिया जा रहा है. interest का पैसा उन्हीं accounts के तहत जारी किया जाता है, जो अभी एक्टिव हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपका ईपीएफ account डिएक्टिवेट हो चुका है, तो भी उसपर ब्याज मिलेगा? लेकिन उससे पहले हम आपको ईपीएफ के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं.EPF Account यानी पीएफ अकाउंट salaried लोगों के लिए खोला जाता है, जिसपर कंपनी और employee दोनों की ओर से equal contribution दिया जाता है. इसमें deposit money पर govt की ओर interest दिया जाता है. इमरजेंसी के समय पर ईपीएफ account से पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि अगर आप बीच में इस खाते से पैसा नहीं निकालते हैं, तो रिटायरमेंट के समय में आप एक अच्छा फंड जुटा सकते हैं.

#epfo #pfaccount #interestrate

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS