'जबरन हाथ पकड़ा, kiss करने लगा', मुंबई में कोरियाई YouTuber के साथ छेड़खानी, वायरल हुआ वीडियो

Views 17

Mumbai Korean YouTuber sexually harassed Video: मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर एक कोरियाई यूट्यूबर का सार्वजनिक रूप से यौन उत्पीड़न किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोरियन यूट्यूबर महिला ने अपने ट्विटर हैंडल Mhyochi (@mhyochi) से भी मुंबई पुलिस से मदद मांगी है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़का जबरदस्ती कोरियन महिला का हाथ पकड़ा और उसे चूमने की कोशिश करने लगा। ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। महिला उस वक्त अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रही थी, ये घटना खार में रात करीब आठ बजे हुई।

Share This Video


Download

  
Report form