सनातन परंपरा में श्रीमद्भगवद्गीता का बहुत ज्यादा महत्व है. यह भगवान श्री विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश पर आधारित पवित्र धार्मिक ग्रंथ है, जिसे उन्होंने महाभारत के युद्ध के समय कहा था. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को दिया था, इसीलिए इस दिन पूरे देश में गीता जयंती का महापर्व मनाया जाता है. इस साल गीता जयंती का पर्व 03 दिसंबर 2022 को पड़ने जा रहा है. आइए गीता जयंती शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Shrimad Bhagwad Gita has great importance in Sanatan tradition. It is a sacred religious text based on the teachings given to Arjuna by Lord Krishna, who is believed to be the eighth incarnation of Lord Vishnu, at the time of the battle of Mahabharata. According to religious belief, Lord Krishna had given the teachings of Gita to Arjuna on Ekadashi of Shuklapaksha of Marshish month, that is why the great festival of Gita Jayanti is celebrated all over the country on this day. This year, the festival of Geeta Jayanti is going to fall on 03 December 2022. Let us know in detail about the auspicious time for Geeta Jayanti.
#GitaJayanti2022 #GitaJayantiShubhMuhurat