अलवर शहर में पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ से कई परिवार आये हुए है। ये शहर में जगह-जगह सड़क किनारे ऐसे रस्स्सी बाँध कर छोटी बच्ची को रस्सी पर चलाने का तमाशा दिखाते है। शहर के कंपनी बाग़ रोड पर सात वर्षीय नन्ही बालिका चांदनी रस्सी पर संतुलन बना कर तमाशा दिखाते हुए।