दिल्ली में आज का मौसम (Weather in Delhi Today): दिल्ली में अब सर्दी बढ़ती ही जा रही है, लोगों को सुबह-शाम अच्छी खासी ठंड का एहसास हो रहा है, हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली हुई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है सर्दी की रफ्तार यूं ही बढ़ती रहेगी। भयंकर कोहरे और ओस से सामना जल्द ही लोगों का होगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फाबारी ने मैदानी इलाकों का तापमान घटा दिया है, जिसके कारण ठंडक बढ़ रही है।