सर्दियों में अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम बाहर निकलते हैं तो हमारी नाक बहना शुरू हो जाती है. लेकिन इस परेशानी को हम हल्के में ले लेते हैं और इसके ऊपर ज्यादा ध्यान नही देते है. आपको बता दें कि नाक बहना एक ऐसा लक्षण है जिसको आप हल्के में नही ले सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपकी नाक नॉर्मल कभी-कभी बहती है तो ये तो आम बात हो सकती है, लेकिन हमेशा ही नाक बहती रहती है तो इस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है. बताते चलें कि नाक के डिस्चार्ज का रंग भी अलग-अलग हो सकता है. कुछ लोगों को नाक से केवल एक क्लीयर फ्लूइड निकलता है. जो कि किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते है.
You must have often seen in winter that whenever we go out, our nose starts flowing. But we take this problem lightly and do not pay much attention to it. Let us tell you that running nose is such a symptom that you cannot take lightly. The point to be noted here is that if your nose runs normally sometimes, then it can be a normal thing, but if the nose keeps running all the time, then you need to pay attention to it. Let us tell you that the color of the nasal discharge can also be different. Some people only have a clear fluid coming out of the nose. Which can be symptoms of some serious disease.
#Nose