वाराणसी में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है। शनिवार को बनारस के बिजलिकर्मियों ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान भारी संख्या में बिजलीकर्मी उपस्थित रहे। शुक्रवार को प्रदर्शनकारी एमडी कार्यालय में घुस गए। उनका आरोप था कि उनके कई साथियों से दबाव बनाकर उनसे काम कराया जा रहा, जिन्हें उन्होंने निकालने गए थे। वहीं, शाम चार बजे सुरक्षा के दृष्टि से फोर्स बुला ली गई। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और बढ़ गया।
#upnews #hindinews #varanasinews