कलेक्टर अवि प्रसाद का एक वीडियो कटनी जनसंपर्क ने ट्वीट किया है। वीडियो में कलेक्टर अवि प्रसाद सड़क किनारे बैठे हैं। उनके बगल में बैठकर एक नेत्रहीन ढोलक की थाप पर उन्हें भजन सुना रहा है। यह वीडियो बहोरीबंद तहसील के तिगवां का है, जहां कलेक्टर शुक्रवार को निरीक्षण करने गए थे। लोकगीत गा रहे नेत्रहीन बच्चे का नाम कृष्णा चौधरी है। वह देख नहीं सकता है लेकिन अपनी मधुर आवाज से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। कलेक्टर अवि प्रसाद भी उसकी मधुर आवाज सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और इतने प्रभावित हुई कि देर तक बच्चे के साथ बैठकर चुपचाप से सुनते रहे।