#jyotiradityascindia #congress #jairamramesh #rahulgandhi
अमर उजाला.कॉम ने सोशल मीडिया पर सर्वे किया क्या सिंधिया को फिर से कांग्रेस में आना चाहिए? इसपर 51 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया जिसमें 69 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां सिंधिया को फिर से कांग्रेस में आना चाहिए, जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नहीं सिंधिया को फिर से कांग्रेस में नहीं आना चाहिए.