सर्दी में अक्सर हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ जाते हैं, जिसके पीछे की वजह आपकी दिल की नसों का ब्लॉक हो जाना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नसें कभी एक दिन में ब्लॉक नहीं होती बल्कि इन सब चीजों में काफी वक्त लगता है। अक्सर लोग हार्ट अटैक के लक्षणों का पता नहीं लगा पाते हैं क्योंकि कुछ लक्षण महसूस ही नहीं होते हैं। हार्ट अटैक के आम लक्षणों में सीने में दर्द, छाती पर भारीपन, सीने में अकड़न शामिल हैं लेकिन कुछ लक्षण ऐसे भी हैं, जिनके बारे में आपको महसूस ही नहीं होता है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जिन्हें महसूस करना आपके लिए मुश्किल होता है।
Cases of heart attack and cardiac arrest often increase in winter, the reason behind which is the blockage of your heart veins. But do you know that these veins never get blocked in a day, but all these things take a long time. Often people are unable to detect the symptoms of heart attack because some symptoms are not felt at all. Common symptoms of a heart attack include chest pain, heaviness on the chest, tightness in the chest, but there are some symptoms that you do not even feel. Let us know about some such symptoms of heart attack, which are difficult for you to feel.
#SilentHeartAttack #HeartAttack