भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के भतीजे व खरगापुर से विधायक राहुल लोधी की विधानसभा सदस्यता हो शून्य करने का आदेश जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया है। हाईकोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित होकर आए राहुल सिंह का निर्वाचन शून्य करने का आदेश दिया है। निर्वाचन फॉर्म जमा करते समय उन्होंने जो दस्तावेज लगाए थे, याचिकाकर्ता चंदा सिंह गौर ने उनको गलत बताते हुए चैलेंज किया था।