Kajol Royal Saree Look Video Viral, साड़ी में उलझकर गिरते गिरते...| Boldsky *Entertainment

Boldsky 2022-12-08

Views 11

काजोल ने एक रॉयल साड़ी में गजब ढाया और अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत लिया. काजोल की साड़ी की बात करें तो काजोल ने साड़ी के पल्ले के साथ-साथ एक एक्स्ट्रा पल्ला है जिसे एक्ट्रेस ने दूसरी तरफ से हाथ पर लिया हुआ है. इसका रंग भी साड़ी के कलर से अलग है. काजोल ने अपनी सिंपल साड़ी के साथ खूबसूरत हीरो और रूबी के नेकलेस के साथ वेयर किया है. हाई हील्स में एक्ट्रेस का लुक और हाइलाइट हो गया है. लेकिन जैसे ही काजोल कार से उतर कर पोज देने के लिए आ रही थी उनकी हील्स में साड़ी फंस गई और काजोल गिरने से बाल बाल बची.वहीं एक और जो नोट करने वाली बात वो ये की अपने इस लुक के साथ काजोल ने हाथ में एक रुद्राक्ष की माला ली है..

Kajol slayed amazing in a royal saree and won everyone's heart with her style. Talking about Kajol's saree, along with the palla of the saree, Kajol has an extra palla which the actress has taken on her hand from the other side. Its color is also different from the color of the saree. Kajol has worn a beautiful diamond and ruby necklace with her simple saree. The look of the actress has become more highlighted in high heels. But as soon as Kajol was coming down from the car to pose, her saree got stuck in her heels and Kajol narrowly escaped falling. Another thing to note is that with this look, Kajol carried a Rudraksh rosary has been taken.

#Kajol #KajolLook

Share This Video


Download

  
Report form