Cloth Merchant And Gunner Shot Dead In Nakodar Of Punjab|कपड़ा व्यापारी और गनर की गोली मारकर हत्या

Amar Ujala 2022-12-08

Views 65

#Jalandhar #ShotDied #ClothMerchant
जालंधर के नकोदर में कपड़ा कारोबारी और उसके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कारोबारी टिम्मी चावला से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। रंगदारी न मिलने पर टिम्मी चावला की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात में भूपिन्द्र सिंह उर्फ टिम्मी चावला का गनमैन भी घायल हुआ था। बाद में उसकी भी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला वासी आदर्श कालोनी, नकोदर को पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form