कोटा. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा मेंं झालावाड़ रोड स्थित राजीव गांधी प्रमिता के सामने एक व्यक्ति ने राहुल के काफिले के पास ही स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया। युवक किसी छोटी बोतल में थिनर लेकर आया था और भीड़ के बीच उसने माचिस की तिली जलाकर आग लगाने का प्रयास किया।