‘परदेस’ से फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाले अपूर्व अग्निहोत्री और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम शिल्पा सकलानी का सपना 18 साल बाद पूरा हो गया है. शिल्पा और अपूर्व टीवी के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे. दोनों को ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ के सेट पर प्यार हुआ था. उसके बाद दोनों साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे. शादी के 18 साल बाद उनके घर में किलकारियां गूंजी हैं. आखिर उन्होंने पैरेंट्स बनने के लिए 18 सालों तक इंतजार क्यों किया, ये सवाल हर किसी के मन में है. आखिर क्यों शिल्पा और अपूर्वा 18 सालों के बाद पैरेंट्स बने है एक मीडिया रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हुआ है.
Apoorva Agnihotri, who made her debut in the film industry with 'Pardes' and Shilpa Saklani of 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' fame, has fulfilled her dream after 18 years. Shilpa and Apoorva were one of the most popular couples of TV. Both had fallen in love on the sets of 'Jassi Jaisa Koi Nahi'. After that both tied the knot in the year 2004. After 18 years of marriage, there are murmurs in their house. After all, why did they wait for 18 years to become parents, this question is in everyone's mind. After all, why Shilpa and Apoorva have become parents after 18 years, it has been revealed in a media report.
#ApurvaAgnihotriDaughter #ShilpaSaklaniBabyGirl