#khataulibyelection #jayantchaudhary #akhileshyadav #madanbhaiya
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया जीत चुके हैं, वही मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में 22वें राउंड की गिनती के बाद आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया 12436 वोटों से आगे रहे. आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 22 राउंड तक कुल 77067 वोट मिले.