मध्य प्रदेश के सतना नगर निगम में एक साथ 84 सफाई कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। सतना नगर निगम ने बजट में कटौती और आर्थिक संकट का हवाला देकर 84 कर्मचारियों को घर बैठने का निर्देश दे दिया है। यह कर्मचारी सतना नगर निगम के वार्डों में 84 मस्टर सफाईकर्मियों के तहत काम कर रहे थे। माना जा रहा है कि पहले ही खस्ता हाल सतना नगर की सफाई व्यवस्था अब और बुरा असर पड़ सकता है। पिछले कई दिनों से अलग-अलग वार्डों में पार्षद कर्मचारी बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जबकि यह फैसला उसके उल्ट आ गया है।