प्रदेश में भूमाफिया सहित अन्य माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा. इन माफिया गिरोह के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. वहीं प्रदेश में रात आठ बजे बाद शराब की दुकान खुली नहीं रहे उसकी जिम्मेदारी पुलिस अधकिारयों पर होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महकमे की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए.
#liquorpolicy #ashokgehlot #rajasthan #Congress #spirit #alcohol #rajasthancongress #chiefminister #RajasthanPolice #hwnews