#Rohtak #Fire #StoreBurnt
रोहतक में महिला आश्रम रोड पर किरयाणा की दुकान में शनिवार अल सुबह अचानक आग लग गई। जिसके कारण किरयाणा की दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। CCTV फुटेज के अनुसार आग करीब साढ़े चार बजे लगी है। क्योंकि सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर दुकान से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। दुकानदार सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने किरयाणा की दुकान की हुई है।