#AzamKhan #rampurbyelection
इन परिस्थियों के बीच सवाल ये उठ रहा है कि अब आजम का क्या होगा? पिछले करीब चार दशकों में आजम खान और रामपुर एक-दूसरे का पर्याय बन गए थे। रामपुर के नवाबों से अधिक सुर्खियां आजम खान ने बटोरी लेकिन, वर्ष 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से उनके लिए चीजें सही नहीं रही। वर्ष 2019 में रामपुर के आजम के खिलाफ केसों की झड़ी लग गई। करीब 87 मामलों में अभी उनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है