एक तरफ गुजरात में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल कर ली ..लेकिन दूसरी तरफ हिमाचल में बीजेपी की हार ने बीजेपी को बड़ा धक्का दिया है... इस हार को बीेजपी ने गंभीरता ले लिया है और अब पार्टी उन राज्यों को लेकर बेहद गंभीर है जहां लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं...और जहां अंदरूनी गुटबाजी की वजह से जूझ रहे हैं यानी साफ शब्दों में कहे तो बीेजपी का पूरा फोकस राजस्थान और कर्नाटक पर है...
#rajasthan #karnataka #bjp #pmmodi