आप सभी भक्तों से अनुरोध है कि आप ( Bhajan Sangarh ) चैनल को Followकरें व भजनो का आनंद ले व अन्य भक्तों के साथ Share करें व Like जरूर करें
Subscribe to Bhajan Sangrah on YouTube:
https://www.youtube.com/watch?v=ACetGbHzZxo
Follow us o Facebook for regular updates:
https://www.facebook.com/lyricalbhajansangrrah
Follow On Instagram For regular Updates :-
https://www.instagram.com/lyricalbhajansangrah/
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।
इस मंत्र में भगवान शिवजी की स्तुति की गई हैं । कहा जाता है कि इस मंत्र का उच्चारण भगवान विष्णु ने शिव जी की प्रशंसा में किया था।
इसका मंत्र अर्थ इस प्रकार से है।
कर्पूरगौरं: अर्थात् कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले ।
करुणावतारं: करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं ।
संसारसारं: समस्त सृष्टि के जो सार हैं ।
भुजगेंद्रहारम्: जो गले में भुजगेंद्र अर्थात् सर्पों की माला धारण करते हैं।
सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि- इसका अर्थ है कि जो शिव, पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है ।