#Fatehabad #ViralVideo #BricksPelted
फतेहाबाद के भूना कस्बे के चंदन नगर में रविवार देर रात युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। बीड़ी का बंडल न देने पर युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंटें बरसाई वहीं चाकुओं से हमला भी किया। चाकू लगने से दुकानदार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे भूना सीएचसी में ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। करीब दस लोगों को चोटें लगने की बात सामने आई है।