पिछले कुछ वक्त से इनकम टैक्स और GST का डर लोगों को सता रहा है और अब उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भी इसका असर देखने मिल रहा है। जहां GST के छापेमारी की वजह से व्यापारी अपनी दुकान बंद कर भागते हुए नज़र आ रहे हैं। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में नगर निगम चुनाव से पहले GST की टीमों के छापे से व्यापारी परेशान देखे जा रहे हैं.
#GST #Raids #Varanasi #UttarPradesh #Protest #YogiAdityanath #BJP #Agra #Varanasi #GoodsAndServiceTax #Traders #HWNews