प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा की चर्चा देश के साथ-साथ दुनियाभर में आये दिन होती रहती है. फॉरेन समिट में शामिल होना हो या अन्य देश के साथ पारस्परिक रिश्तों को मजबूती देना हो. PM मोदी का दौरा हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. अब PM Modi के इन विदेश यात्रा से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार PM मोदी की विदेश यात्रा पूरा पर टोटल दो सौ उनतालीस करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं।
#Muralidhar #PMModi #ForeignMinister #Congress #BJP #MEA #Foreign #Summit #Visit #Tour #Spending #HWNews