वाराणसी में मंगलवार को सिगरा स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से खेलो बनारस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री अनिल राजभर ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री बोले- खेल के लिए उत्साह जगाओ। जमकर खेलो। खेल के क्षेत्र में कमाई के कई साधन हैं। इसे बढ़ाएं और दुनिया में देश का नाम रोशन करें।