महाराष्ट्र में भी अब इंटरफेथ-इंटरकास्ट मैरिज को ट्रैक करने के लिए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने एक पैनल का गठन किया है. ये पैनल दूसरे धर्म और जाती में शादी करने वाले जोड़ो पर नज़र रखेगी... हालांकि सरकार का ये कहना है की ये कदम महिलाओं की मदद करने के लिए उठाया गया है. लेकिन बीजेपी के राजनीती को देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की ये कदम लव जिहाद को लेकर उठाया गया है. बीजेपी के कई नेता पिछले कुछ वक्त से इस मामले को उठाते रहे है.
#lovejihad #ramkadam #catism #maharashtra #bjpgovernment #intercastmarrige #jihad #hindu #muslim #hwnews