#upnews #bagpatnews #bagpatpolice
छपरौली कस्बे से मुर्दे की खाट चोरी करने का मामला बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद छपरौली पुलिस ने कई घरों में जाकर खाट को तलाश किया, लेकिन खाट नहीं मिल सकी। खाट को तंत्र क्रिया के लिए चोरी किए जाने का शक जताया जा रहा है। वहीं मृतक किशोरी के परिजनों ने पुलिस से खाट जल्द तलाश करने की मांग की है।