#Chandigarh #BurailJail #PrisonerDied
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में नशा बेचने के आरोप में पकड़े गए कैदी की मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काट दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।कैदी की तबियत बिगड़ने के बाद 12 दिसंबर को परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया था। सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला था। पुलिस ने सेक्टर 56 के रहने वाले राहुल को पुलिस ने बीते 26 नवंबर को बटरफ्लाई गार्डन के पास से नशे के साथ पकड़ा था। उसके बाद उसे बुड़ैल जेल भेज दिया गया। जेल में उसकी तबीयत बिगड़ी और अब अस्पताल भेज दिया गया।