#raebarelinews #upnews #fire
हरचंदपुर थाना क्षेत्र में डांडिया खेलने वाली स्टिक और वाइपर के डंडे बनाने वाली लकड़ी की फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात करीब 12:00 बजे भीषण आग लग गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई हैं। जिले के अन्य हिस्सों से फायर ब्रिगेड की और गाड़ियां बुलाई गई है जो अभी तक पहुंची नहीं है। आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। यह फैक्ट्री ग्राम प्रधान डिडौली राजकुमार सिंह की बताई जा रही है। हरचंदपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के जवानों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग में अब तक लाखों की लकड़ी जलकर राख हो गई है।