#Panipat #WolenMill #Fire
पानीपत में बरसत रोड स्थित वूलन मिल में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पड़ोसी के मकान तक आग की लपटें पहुंचीं तो उसने मिल मालिक को कॉल कर सूचना दी। मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। मालिक ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल की गाड़ियां अब तक 30 से अधिक चक्कर लगा चुकी है, लेकिन आठ घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पा जा सका है।