बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच, छपरा शराबकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शीर्ष अदालत में इसको लेकर एक याचिका दायर की गई है. इसमें मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की गई है. साथ ही मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे की भी मांग की गई है.,सुप्रीम कोर्ट ने जहरीली शराब से हुई मौत की घटना की SIT जांच और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार किया है
Bihar,chhapra,Nitish Kumar,supreme court,SIT,बिहार, नीतीश कुमार, सुप्रीम कोर्ट, एसआईटी,'Chhapra Hooch tragedy','Bihar Hooch tragedy','liquor ban in Bihar','nitish kumar','bjp attack on nitish kumar','Siwan Hooch tragedy,supreme court, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#BiharHoochTragedy #Chhapra #SupremeCourt