मलाइका अरोड़ा का मूविंग इन विद मलाइका शो इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस शो में सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान भारती ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, जो मलाइका के कपड़े, फिजीक, उम्र को लेकर ट्रोल करते हैं. इसके अलावा अपनी ट्रोलिंग को लेकर बात करती हैं. उन्होंने बताया कि वजन को लेकर वह घर पर भी ताने सुन चुकी हैं.
Malaika Arora's Moving in with Malaika show is very much discussed these days. In this show, celebs talk openly about their personal and professional life. Comedian Bharti Singh arrived as a guest in the latest episode of the show. During this, Bharti gave a befitting reply to those trollers, who troll about Malaika's clothes, physique, age. Apart from this, she talks about her trolling. She told that she has heard taunts even at home regarding her weight.
#BhartiSingh ##BhartiSinghWeight