#Ambala #Hafed #Wheat
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को बांटे जाने वाला गेहूं और चावल अफसरों की मिलीभगत से डकारा जा रहा है। हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन के अंबाला के गोदाम से चावल के बाद अब गेहूं की करीब 150 बोरियां कम मिली हैं। हालांकि अधिकारियों को इस हेरफेर की इससे कहीं अधिक होने की आशंका है।