51वें विजय दिवस (vijay diwas) के मौके पर दिल्ली (delih) स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (national war memorial) में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम (fort william) में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें तवांग सेक्टर में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद पहली बार पूर्वी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता (rp kalita) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (china pla) ने एलएसी पार करने की कोशिश की थी. लेकिन, सेना ने चीन की हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.
tawang clash, tawang clash latest update, tawang people after china clash, tawang arunachal pradesh, tawang indian army perparation, tawang prep indian army, indian army eastern command, indian army rp kalita, india china face off in tawang, tawang people, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#tawangclash #arunachalpradesh #china