Sovereign Gold Bond: सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका, हर साल गारंटीड कमाई, सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका ला रही है। अगले सप्ताह निवेशकों को Sovereign Gold Bond Scheme में पैसा लगाने का शानदार मौका फिर से मिलेगा। RBI दो पार्ट में सोवेरन बॉन्ड जारी करेगा। ये दोनो योजनाएं रिटेल निवेशकों के लिए दिसंबर और मार्च में खुलेंगी। वित्त मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2022-23 की तीसरी सीरीज रिटेल निवेशकों को सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से खुलेगी। निवेशक 23 दिसंबर तक इसमें पैसा निवेश कर सकेंगे। सॉवरेन बॉन्ड की चौथी सीरीज छह से 10 मार्च के बीच खुलेगी। भारत सरकार की ओर से आरबीआई बॉन्ड जारी करता है।
#SGB #RBI #goldbond