2024 से पहले विपक्ष एकता की हवा, KCR-Akhilesh की मुलाकात के बाद SP-BSP गठबंधन के क्यों लगे कयास?

Amar Ujala 2022-12-17

Views 2.2K

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही सियासी बिसात बिछाने की तैयारी शुरू हो चुकी है...और इसके पहले विपक्ष को एकजुट करने की हवा एक फिर बहने लगी है,..और ऐसे में इन दिनों सुर्खियों में बनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी एकता की वकालत करने आगे आ चुके हैं...लेकिन ऐसा क्यों लग रहा है कि सपा और बसपा के मौजुदा रूख के आगे विपक्षी एकता में खटास पड़ सकती है...या फिर विपक्षी एकता की ताकत बीजेपी की कुर्सी डंवाडोल करने में कामयाब हो पाएगी ? इसी बीच अखिलेश यादव और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की मुलाकात से भी कई सियासी चर्चाएं हो रही है...तो क्या यूपी में विपक्षी एकता अपने परवान चढ़ पाएगी और कैसे ?...
#2024elections #loksabha #vipaksh #akhileshyadav #kcr

Share This Video


Download

  
Report form