एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जो बात की है, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर राज्य सरकार कोई प्रस्ताव लाती है तो हम उसका समर्थन करेंगे।
#sharadpawar #amitshah #borderdispute #eknathshinde #basavarajbommai