फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं.ये कपल एक-दूसरे पर प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है। वहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर को लेकर तरह-तरह की खबरें भी सामने आती रहती हैं, आए दिन दोनों को साथ में वेकेशन या डेट पर जाते देखा जाता है. हाल ही में एक बार फिर दोनों को वीकेंड पर साथ देखा गया. दरअसल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मुंबई के रेस्तरां में डिनर डेट पर निकले थे। इस दौरान मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. ये दोनो साथ में बेहद खुश और खूबसूरत लग रहे थे.वहीं मलाइका अरोड़ा की ड्रेस की बात की जाए तो उन्होंने वाईट कलर की डेनिम पैंट के साथ शॉर्ट शर्ट पहनी हुई थी। मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथ में छोटा सा वाइट बैग लिया हुआ था। वहीं अर्जुन लोअर के साथ हुडी पहने हुए नजर आए साथ ही अर्जुन कपूर ने चश्मा भी पहना हुआ था। ये दोनो काफी अच्छे लग रहे थे.
Various types of news also keep coming out regarding Malaika Arora and Arjun Kapoor's affair, both of them are seen going on vacation or date together. Recently once again both were seen together on the weekend. Actually Malaika Arora and Arjun Kapoor went out on a dinner date at a restaurant in Mumbai. During this, Malaika Arora and Arjun Kapoor were captured by paparazzi in their camera. Both of them were looking very happy and beautiful together. Talking about Malaika Arora's dress, she was wearing a short shirt with white colored denim pants. Malaika Arora was carrying a small white bag in her hand. While Arjun was seen wearing a hoodie with lower, Arjun Kapoor was also wearing glasses. Both of them were looking very nice.
#MalaikArora #ArjunKapoor