#shivrajsinghchouhan #mpnews #kamalnath #jyotiradityascindia #bjp #mpbjp #anchor_noor
माफ करो महाराज, हमारे नेता शिवराज" ये नारा मध्य प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान बीजेपी की ओर से दिया गया था, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में ये नारा थोड़ा बदलता हुआ दिखाई दे रहा है.वही मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।