ईरान के अफशीन इस्माइल अब दुनिया के सबसे छोटे इंसान होने का दर्जा हासिल कर चुके हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की. स्माइल की कुल लंबाई 2 फ़ीट और 1.6 इंच यानी 65.24 सेंटीमीटर ही है. उन्होंने एडवर्ड नीनो का रिकॉर्ड तोड़ा.
Afshin Ismail of Iran has now achieved the status of being the world's smallest person. Guinness World Records shared this information on its Twitter handle. The total length of Smile is 2 feet and 1.6 inches i.e. 65.24 cm only. He broke the record of Edward Nino.
#AshfinEsmaeil #World’sShortestMan