Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि केंद्र ऑनलाइन गेमिंग के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को देखते हुए उचित नीति या नया कानून लेकर आएगा। वैष्णव ने बताया कि हाल ही में उन्होंने सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग के प्रभावों को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई थी।