मैंने इस वीडियो में खांसी चाहे कैसी भी हो, जुकाम हो, सर्दी लगी हुई हो, गले में खराश हो, सूखी खांसी हो, चाहे बलगम वाली खांसी। खांसी किसी भी प्रकार की होगी तो यह नुस्खा ठीक कर देगा। आपको 3 दिन में एकदम आराम हो जाएगा। पहली खुराक आपको आराम देगी। इसमें आपको सिर्फ चार चीजें लेनी है ,अमरूद के पत्ते ,लॉन्ग ,काली मिर्च और मिश्री । यह चार चीजें जैसा मैंने वीडियो में बताया है वैसा ही आप नुस्खा बनाकर और काढा बना कर पिएंगे तो आप 3 दिन में बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।