वीडी सावरकर को लेकर कर्नाटक में घमासान मचा हुआ है... पूरा विपक्ष एकजुट दिखाई दे रहा है.... ये सब हंगामा बीजेपी सरकार के एक फैसले के चलते हो रहा है... और जिसके केंद्र में आ गए हैं सावरकर... कांग्रेस सावरकर को अंग्रेजों का एजेंट बता रही है... तो बीजेपी सावरकर को स्वाधीनता का नायक बता रही है... तो क्यों सावरकर के नाम पर कर्नाटक विधानसभा में मचा हंगामा देखिए ये रिपोर्ट...