शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसेवा अभियान कार्यक्रम के तहत शिवपुरी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में ओबीसी महासभा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सीएम की सभा में काले झंडे दिखाए। इस विरोध की वजह पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। हालांकि जेल से रिहा होने के बाद ओबीसी महासभा शिवराज सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। देखिए यह रिपोर्ट...