भारतीय किसान यूनियन (भानु) की महापंचायत हुई सम्पन्न।
तिलोई/अमेठी
भारतीय किसान यूनियन भानु अराजनैतिक ने कुछ मुद्दों को लेकर महापंचायत का आवाहन किया था जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था। महापंचायत सफलतापूर्वक संपन्न हुई एवं जो भी मांगे थी उसको स्टेशन मास्टर हैदरगढ़ ने आश्वासन दिया कि जो भी मांगे हैं उनको शीघ्र ही पूरी कराने के लिए वह व्यक्तिगत तौर पर उच्च अधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। किसान संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले बिलावल भुट्टो का पुतला दहन भी इन्हौना चौराहे पर किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में जिला महामंत्री राघवेंद्र मिश्रा सुमित तिवारी नंद कुमार पांडे सत्येंद्र दुबे, हरखू, ओम प्रकाश विनीत सोनी आदि किसान नेता मौजूद रहे।