#india #amarujalanews #narayanamurthy
Infosys के फाउंडर NR Narayana Murthy ने कहा- भारत की वास्तविकता है भ्रष्टाचार,गंदी सड़कें और प्रदूषण। नारायण मूर्ति ने जीएमआर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत की वास्तविकता है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें, प्रदूषण और कई बार बिजली की अनुपस्थिति। वहीं, सिंगापुर की वास्तविकता है साफ सड़कें, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बहुत सारी ऊर्जा। उन्होंने छात्रों से कहा, "उस नई वास्तविकता को बनाने की ज़िम्मेदारी आपकी है।