Manoj Muntashir BJP का एजेंट है, Rahul और Sonia पर विवादित बयान देने पर भड़के कांग्रेसी | Parliament

HW News Network 2022-12-20

Views 31

Rahul Gandhi को लेकर ये बयान दिया गया है लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर की तरफ से. दरअसल मनोज मुंतशिर भोपाल में एक कार्यकर्म में पहुंचे थे. और इस कार्यकर्म के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के भारतीय सैनिकों की पिटाई वाले बयान पर पलटवार करते हुए ये विवादित बयान दे दिया. लोगों को संबोधित करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि ''अकेला देश दुनिया में भारत ही है. जहां वतन परस्ती, देश प्रेम, देश भक्ति सिखानी नहीं पड़ती हम सीने में लेकर पैदा होते हैं. अभी हमने चाइना को भगाया. पर हमें उस वक्त दुख होता है जब निहायत गैर जिम्मेदार इस देश का नेता यह कहता है कि हमारे सैनिक चीनी सैनिकों से पिट रहे हैं. इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया जाता है. कैसे कह सकता है कोई हमारे सैनिक पिट गए? लेकिन मैं क्या दोष दूं? मैंने चाणक्य को पढ़ा है आपने भी पढ़ा होगा. मैं कोट कर रहा हूं चाणक्य को जहां उन्होंने लिखा है कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता. साथियों प्रॉब्लम डीएनए का है. कुछ नहीं कर सकते आप और हम इसका.'...

#Congress #ManojMuntashir #RahulGandhi #Tawang #GovindSingh #BJP #BharatJodoYatra #IndianArmy #IndiaChinaClash #BorderIssue #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS